अयोध्या, मई 6 -- रोडवेज की मेहरबानी पर भारी चालकों की मनमानी अयोध्या। परिवहन निगम अयोध्या डिपो की कुल 143 बसें विभिन्न मार्गों पर यात्रियों को सुगम सफर कराने के लिए सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। बस स्टेशन से अयोध्या डिपो की बस यात्रियों के अलावा अन्य डिपो की बसों से लगभग 20 हजार यात्री प्रतिदिन सफर तय करते हैं। परिवहन निगम अयोध्या डिपो सहित अन्य डिपो के बस चालकों की मनमानी राहगीरों पर भारी पड़ रही है। सिविल लाइन स्थित बस स्टेशन के सामने रामपथ पर रोडवेज बसों का दिनभर जमावड़ा होने से जाम के अलावा हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़क पर अनाधिकृत तरीके से घंटों खड़ी रोडवेज बसों पर कार्रवाई के लिए कोई हाथ नहीं उठ रहा है और राहगीरों की समस्याएं जस की तस लंबे समय से बरकरार है। इसके अलावा अन्य डिपो की बसें बस स्टेशन तक न आकर हाइवे से शहर के बाहर से ह...