अयोध्या, मई 29 -- अयोध्या। वकालत की पढ़ाई कर महिलाएं न केवल न्यायालय के उच्च पदों पर पहुंच रहीं हैं बल्कि आमजन और आधी आबादी के शोषण संबंधित मामलों में उनकी प्रभावी पैरवी कर कानून की मदद से न्याय दिलाने का काम भी कर रहीं हैं। समाजिक संरचना और व्यवस्था में बदलाव के साथ महिलाओं ने वकालत पेशे में कदम बढ़ाया है और दिनों-दिन इनकी तादात में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। कुछ दशक पूर्व तक जहां महिला अधिवक्ताओं की मौजूदगी केवल शीर्ष अदालतों तक सीमित थी,वहीं अब जिला कचहरी से लेकर तहसील और ग्राम न्ययालयों में भी महिला अधिवक्ताओं की सशक्त मौजूदगी देखी जा रही है। इतना सब होने के बावजूद अभी वकालत पेशे में पुरुषों के सापेक्ष इनकी तादात काफी कम है। जिला कचहरी से लेकर तहसील तक महिला अधिवक्ता दिखने लगीं हैं। चार-छह तख्तों के बीच एक न एक महिला अधिवक्ता अपने मुवक...