अयोध्या, जुलाई 17 -- देश-प्रदेश से लेकर शहर और कस्बों तक माल की आपूर्ति का मुख्य माध्यम ट्रक है और यह ट्रांसपोर्ट यूनियन के तहत संचालित होता है। ट्रक का चालक इस पूरी व्यवस्था के केंद्र में होता है और वह ही सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है तथा ट्रक मालिक के व्यवसाय को परवान चढ़ाता है। दिन-रात मेहनत के बावजूद ट्रक चालक के पास न तो नियमित रोजगार का जरिया है और न ही सुविधाओं का लाभ उसे मिल पा रहा। उनकी समस्याओं के बारे में हिन्दुस्तान की बोले टीम ने विस्तार से बात की। एक रिपोर्ट... अयोध्या। आपूर्ति व्यवस्था को मुकम्मल बनाए रखने के लिए ट्रक चालक हरदम सफर पर ही रहता है। ट्रक का कैबिनेट उसका घर और रास्ते के ढाबे का अस्थाई ठौर होते हैं। न समय का पता होता है और न ही रास्ते के हालात का। फिर भी पथ पर आगे बढ़ते जाना है। कहीं माल लोडिंग के लिए ...