अयोध्या, फरवरी 28 -- नम्बर गेम- -22 स्टॉफ नर्स नियमित कर्मचारी के रूप में जिला महिला अस्पताल अयोध्या में कार्यरत हैं। -17 स्टॉफ नर्स संविदा और आउटसोर्स पर महिला अस्पताल में कार्यरत हैं। -950 मरीज जिला अस्पताल में उपचार कराने आते हैं। -212 बेड की जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की है व्यवस्था। अयोध्या। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल से लेकर इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका स्टाफ नर्स की रहती है। कोलकाता की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा हो रही है। इस समय तीमारदार व अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के बीच अक्सर विवाद होने के मामले सामने आते हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ इससे काफी परेशान रहते हैं। आईएमए ने कई बार विभिन्न माध्यमों से अस्पतालों में होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कानून की मांग ...