अयोध्या, नवम्बर 20 -- आवागमन सुविधाओं के विकास के लिए रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण किया गया है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम जारी है। हालांकि इसी अनुपात में दो पहिया और चार पहिया समेत अन्य वाहनों की तादात बढ़ी है तथा लोगों के आवागमन में भी गुणोत्तर बढ़ोत्तरी हुई है। ढाई दशक के बीच राष्ट्रीय तथा प्रदेश राजमार्ग के निर्माण के कारण बड़े पैमाने पर रेलवे और अन्य ओवरब्रिज तथा अंडरपास पास का निर्माण कराया गया है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। सोहावल तहसील की प्रमुख बाजार सुचित्तागंज को लखनऊ और रायबरेली हाइवे से जोड़ने के लिए निकलने वाला रास्ता सोहावल रेलवे क्रासिंग के निकट सुचितागंज रेलवे क्रासिंग से गुजरता है। आए दिन इस क्रासिंग पर सोहावल रेलवे फाटक से लेकर बाजार नहर प...