अयोध्या, दिसम्बर 4 -- रामनगरी में बंदरों का आतंक आवारा कुत्तों से अधिक बढ़ गया है। हर गली और हर मोहल्ले में यह झुंड में रहते हैं। अगर इन्हें भगाने का कोई प्रयास करता है तो उसी पर हमला कर देते हैं। लोगों का घरों से निकलना दुश्वार है। छतों पर कपड़े फैलाना खतरे से भरा रहता है। स्कूल जाते समय बच्चे बंदरों के झुंड से डर कर बाहर नहीं निकल पाते हैं। अगर कोई उनके साथ कोई बड़ा व्यक्ति न निकले तो स्कूल जाना भी मुश्किल होता है। शहरी क्षेत्र में बंदरों का स्वभाव इन दिनों उग्र हो गया है। वे हमलावर हो गए हैं। प्रति दिन कई लोगों को काट रहे हैं। इन दिनों सरयू तट के किनारे बने कोरिया पार्क के क्षेत्र में बंदरों का काफी आतंक है। लोगों के मुताबिक ये आते- जाते लोगों पर हमलावर होकर उनका कान काट ले जा रहा है। अभी तक आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के कान को काटा...