अयोध्या, मई 26 -- अयोध्या। पर्यावरण से लेकर व्यवस्था और आमजन तथा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या बना प्लास्टिक कचरा मुख्य रूप से शहर क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरा है। तीन वर्ष पूर्व सरकार की ओर से एक जुलाई 2022 को सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण,आयत, संग्रहण, वितरण तथा बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। 120 माइक्रॉन से कम मोटाई के प्लास्टिक आइटम पन्नी,थैली,गिलास,कप,प्लेट आदि को प्रतिबंधित किया गया था। रोकथाम के लिए अयोध्या नगर निगम की ओर से प्रवर्तन दस्ता गठित किया गया है और फुटपाथ से लेकर गोदाम तक छापेमारी और कार्रवाई कराई जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक के आवागमन को रोकने के लिए भी कार्रवाई हुई है और सिंगल यूज प्लास्टिक लदी डीसीएम भी पकड़ी गई। पर्यारवण ही नहीं आमजन के स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होने के बावजूद आमजन और व्यव...