अयोध्या, सितम्बर 16 -- रामनगरी में बेटियों की शिक्षा के लिए कभी नामी रहा राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज (एडेड) अब प्रोफेशनल कोर्स और शिक्षकों की कमी से दम तोड़ता जा रहा है। यहां जिले भर की नारी शक्ति शिक्षा हासिल करके देश-विदेश में कीर्तिमान बिखेरने का काम किया है। वर्ष 1972 में शहर के बीचों-बीच रिकाबगंज में स्थापित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय से सम्बद्व राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज 'मनूचा के नाम से प्रसिद्व है। कॉलेज की प्रतिभाओं ने शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक व अन्य उच्च पदों को सुशोभित किया है, हालांकि कॉलेज वर्तमान स्थिति सरकार में उपेक्षा का दंश झेल रहा है और नि: शुल्क बालिका शिक्षा योजना के तहत शिक्षा की किरण तो बिखेर रहा है, लेकिन कॉलेज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और पाई- पाई के लिए मोहताज है। पेश है एक रिपोर्ट... अयोध्या...