अयोध्या, जून 15 -- अयोध्या। अयोध्या के नाका चुंगी बाजार में कई तरह की समस्याएं हैं। हालांकि यातायात, अवसंरचना, स्वच्छता, और सुरक्षा संबंधी हैं। यातायात प्रबंधन, बुनियादी ढांचे का विकास, स्वच्छता के उपाय, और सुरक्षा में सुधार किये जाने का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन करीब एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में स्थित इस बाजार में कहीं पेयजल की सुविधा नहीं है। शौचालय है तो नाका हनुमानगढ़ी चौराहे के पास था वह भी 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण में टूट चुका है। अब एक शौचालय बचा है वह भी नाका बाईपास ओवरब्रिज के नीचे है। जब बाजार में ग्राहक आते हैं तो उन्हें यूरिनल के लिए दूर जाना पड़ता है। खास कर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर नाला ऊंचा होने से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मानक के अनुरूप न...