बाराबंकी, जून 30 -- बाराबंकी। शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की कमी है। नगर क्षेत्र में खासकर नवीन मंडी, कुर्सी रोड, देवा रोड और लखनऊ रोड जैसे स्थानों पर ट्रकों की पार्किंग के लिए कोई अधिकृत स्थल नहीं है। परिणामस्वरूप ट्रक या तो सड़कों पर खड़े होते हैं या संकरी गलियों में, जिससे जाम, दुर्घटनाएं और स्थानीय लोगों में नाराजगी की स्थिति बनती है। जिले में ट्रक रिपेयरिंग व मेंटिनेंस के लिए कोई समुचित क्लस्टर नहीं है। ट्रांसपोर्टरों को रखरखाव, सर्विसिंग, टायरिंग और इंजन वर्क के लिए अलग-अलग स्थानों पर भटकना पड़ता है। इसके चलते न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि लागत भी अधिक आती है। ट्रांसपोर्टर बताते हैं कि उन्हें वाहन खरीदने या व्यवसाय विस्तार के लिए बैंकों से आसानी से ऋण नहीं मिल पाता। उच्च ब्याज दर, लंबी प्रक्रिया और गारंट...