अयोध्या, अक्टूबर 6 -- बोले पार्किंग न होना समस्या विकराल सड़कों की दुर्दशा से बिगड़ा हाल मंडल मुख्यालय का जिला अयोध्या दशकों से व्यापार और कारोबार का बड़ा केंद्र रहा है। जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों गोंडा, बस्ती और अंबेडकरनगर के सीमा क्षेत्र के बाजारों और कस्बों के व्यापारी और कारोबारी यहां सामान खरीदने आते रहे हैं। नवीन मंडी से बड़े पैमाने पर फल और सब्जी का कारोबार होता है। ट्रांसपोर्टर की ओर से निर्माण,अनाज, फल-सब्जी,दवा,दूध व अन्य वस्तुओं की ढुलाई होती है मगर क्षेत्रीय स्तर पर उत्पाद की कमी के कारण ज्यादातर बड़ा ट्रांसपोर्ट एक तरफ कारोबार पर निर्भर है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। नवाबों की ओर से बसाए गए इस शहर को कभी पूर्वांचल के जिलों गोंडा,बस्ती,संत कबीर नगर,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर,बहराइच आदि क्षेत्र में सप्लाई क...