अयोध्या, मई 15 -- बोले पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे अयोध्या। मई माह में 40 डि.से. तापमान पहुंच चुका है। इसी के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की भी किल्लत शुरू हो गयी हैं। हालांकि अभी पानी का जलस्तर नीचे नहीं गया है। इसके बाद भी हजारों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर के पठान टोलिया मोहल्ला विगत दो वर्षों पानी की दिक्कतों से जूझ रहा है। यहां 50 से अधिक घर ऐेसे हैं जहां पानी की पहुंच न के बराबर है। वहीं नीचे के इलाकों में जहां पानी पहुंच भी रहा है वहां गंदा पानी आने की शिकायतें है। यहां नई पेयजल पाइप लाइन डाली गई है और घरों में कनेक्शन भी पहुंच गए हैं। लेकिन अभी तक पाइप लाइनों में ही पानी नहीं है। घरों में लगे नये कनेक्शन में मीटर भी लगाया गया है लेकिन यह महज शो पीस बना हुआ है। पठान टोलिया मोह...