अयोध्या, दिसम्बर 1 -- नगर निगम अयोध्या क्षेत्र अन्तर्ग पार्कों के सुंदरीकरण पर काफी कार्य हुआ है। लेकिन शहर के कई ऐसे पार्क अभी भी हैं जो दुर्दशा का शिकार हैं। शहर में 32 नये पार्कों का सुंदरीकरण कराया गया है। लेकिन 60 वार्डों वाले नगर निगम क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक वार्डों में कोई पार्क ही नहीं है। नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में यूं तो 64 पार्क हैं। लेकिन सात से आठ हजार की आबादी वाले वार्डों एक भी पार्क नहीं है। वहीं पड़ोस में स्थित अवधपुरी कालोनी में दर्जनो पार्क बना कर छोड़ दिये गये हैं। मौजूदा हालात में अंगूरीबाग पार्क बदहाल पड़ा है। हालांकि इस पार्क के सुंदरीकरण के लिए बजट आवंटित है, लेकिन पार्क की बाउंड्रीवाल जर्जर है। यहां बाउंड्री तोड़कर नलकूप लगाये जाने के लिए संसाधन और वाहन पार्क में ही रखे गए हैं जिससे यहां लोग न तो मार्निंग ...