अयोध्या, अक्टूबर 9 -- बोले नकली दवाओं की फैक्ट्रियों पर की जाए कठोर कार्रवाई नकली दवाएं की मार्केट में पहुंच सबसे बड़ी समस्या है। इसका असर लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ता है। दवा के व्यापारियों की प्रमुख मांग है कि नकली दवाओं की फैक्ट्री व इसे बेचने की शुरुआत करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई हो। अगर किसी रिटेल व थोक व्यापारी ने नियमानुसार बिल बाउचर से खरीद की है। तो उसे परेशान न किया जाए। क्योकि उसको पता ही नहीं रहता है, वह सही खरीद रहा है अथवा गलत। यदि किसी के पास दवा का बिल व पर्चा नहीं हो, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। बाजार में नकली दवाओं की बढ़ती पहुंच लोगो के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गयी है। लेकिन इसके उपर प्रभावी रोकथाम अभी तक नहीं लग पाई है। क्योकि सप्लाई की शुरुआती चेन पर कभी भी प्रभावी कार्रवाई...