अयोध्या, अक्टूबर 10 -- महानगर अयोध्या में तीन लाख 29 हजार 232 है और 55 हजार से अधिक की आबादी है। अयोध्या कैंट शहर की जल निकासी का माध्यम 99 बड़े नाले और 148 छोटे और 41 मझोले नाले हैं। अयोध्या महानगर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां गली-मोहल्लों और सड़कों पर हर समय जलभराव रहता है। लेकिन सबसे अधिक त्रास्ती भगवान श्रीराम की कुलदेवी के देवकाली मंदिर से बेनीगंज रेलवे क्रासिंग जो रामपथ को जोड़ती है, उस पर 24 घंटे पूरे साल जलभराव की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है। इसी जलमग्न सड़क से होकर हजारों लोग और वाहनों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगों के साथ अयोध्या आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं को भी इसी जलथल बनी सड़क से किसी तरह बचते हुए देवकाली मंदिर तक पहुंचना पड़ता है। इसके अलावा शहर में वजीरगंज जनौरा, हनुमतनगर, पहाड़गंज, घोसियाना जैसे घनी आबादी वाले मोह...