अयोध्या, अक्टूबर 27 -- सरकार व निजी संगठनों के द्वारा बहुत समय से नशा मुक्त समाज के लिए समय समय पर अनेक प्रयास किए जा रहें हैं बावजूद इसके नशा का व्यापार व नशा के शिकार होने वाले युवाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जो चितंनीय व विचारणीय है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 'नशा नाश का है दूजा नाम तन मन धन तीनों बेकाम' के नारे के साथ काफी वर्षों से युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं लेकिन इसका युवाओं पर आज की परिस्थिति में कोई असर पड़ता दिखाई नहीं पड़ रहा है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। अयोध्या धर्म और अध्यात्म की नगरी है। जिसकी पहचान मर्यादा से होती है। देश-विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना लगा रहता है। नवाबी काल के स्वर्णिम इतिहास से भी जुडी इस नगरी में आधुनिकता...