अयोध्या, जुलाई 29 -- बरसात में जल भराव, गंदगी और नमी के कारण संक्रामक रोग सबसे ज्यादा फैलते हैं। इसका प्रमाण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ते ही मिल जाता है। बरसात जाते-जाते संक्रामक रोगों में तेजी से इजाफा भी हो जाता है। अयोध्या महानगर में भी बरसात के बाद संक्रामक रोगों से कई लोग पीडि़त होते हैं। हर साल जुलाई और अगस्त महीने में डेंगू से सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। नालों के फनाने और उसमें गंदगी का ढेर होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाते है। इसके लिए जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए अलग से वार्ड सुरक्षित रखे जाते हैं। शहर में प्रथम चरण में 150 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जा चुकी है। दो नये नालों का निर्माण भी हो रहा है। इसके बावजूद भारी बारिश में हर तरफ जलभराव होता है। पेश है हिन्दुस्तान की बोले टीम की रिपोर्ट... अ...