अयोध्या, मई 5 -- अयोध्या। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 1200 मरीजों का पंजीकरण होता है। यहां अयोध्या ही नहीं बल्कि अगल-बगल जनपदों के मरीज भी इलाज के लिए आते है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का असर मरीजों के इलाज पर पड़ता है। अस्पताल में अक्सर मरीजों की लम्बी लाइन इलाज के लिए देखी जा सकती है। इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत सर्जन, फिजीशियन, कार्डियोलॉजिस्ट व ईएनटी सर्जन को लेकर है। तीन स्वीकृत पद होने के बाद भी एक ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने के कारण कई बार मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल में 50 पद चिकित्सकों के स्वीकृत है, लेकिन यहां 21 चिकित्सक तैनाती है। स्वीकृत पद में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पद भी रिक्त है। यहां सर्जन डा. एके सिन्हा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौपा गया है। तीन फिजीशियन के पद है।...