अयोध्या, नवम्बर 27 -- जिले में 108 एम्बुलेंस की संख्या 29, 102 एम्बुलेंस की संख्या 30 व छह संख्या में एएलएस एम्बुलेंस है। मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे एम्बुलेंस की संख्या कम पड़ जाती है। अयोध्या में लगातार वीवीआईपी का आगमन होता रहता है। इसके साथ में यहां लगातार आयोजन भी होते रहे है। मेला से लेकर धार्मिक आयोजन इसमें शामिल है। जिसमें पूरे देश से आस्था का जनसैलाब यहां उमड़ता है। इसको लेकर रामनगरी में एम्बुलेंस की तैनाती की जाती है। पहले से कमी होने के बाद भी वीवीआईपी व मेला में एम्बुलेंस के लगने का असर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ता है। बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। रामनगरी अयोध्या, इन दिनों अपनी आस्था, धार्मिक आयोजनों और निरंतर वीवीआईपी मूवमेंट के कारण वैश्विक मानचित्र पर प्रमुख केंद्र बनी हुई है। यहां आने वाले श्रद्धा...