अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या। देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है। अयोध्या में रामराज्य की परिकल्पना साकार करने के लिए रामनगरी का चहुंमुखी विकास करके जनता के बीच मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। शहर में सड़क, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं जनसुलभ कराने के लिए सरकार ने रामनगरी के लिए खजाना खोल रखा है, लेकिन अयोध्या के ग्रामीण इलाके अभी भी सुरक्षित बिजली, पानी व सड़क से महरूम हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या (तारून/रूदौली)। अयोध्या जिले के शहरी इलाके में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने परियोजनाओं की झड़ी लगा दी है। शहरी इलाके को चकाचौंध करने के लिए बिजली के क्षेत्र में तमाम सुविधाएं लोगों को देने की कसरत जारी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के तममा इलाके अभी ऐसे है जहां बांस और बल्लियों के सह...