अयोध्या, नवम्बर 24 -- जनपद में छह दर्जन स्थाई और अस्थाई गौशालाएं छुट्टा गोवंश को रखने के लिए बनाई तो गई हैं लेकिन छुट्टा जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में मंडियों, बाजारों, सड़कों-चौराहों पर खड़े इनके झुंड हादसे का सबब बन रहे हैं। सांड़ों के बीच होने वाली जंग अक्सर सड़कों पर राहगीरों के साथ ही खड़े वाहनों के लिए खतरा बनती हैं। शहर में यह सड़क पर घूमते हुए छुट्टा गोवंशों के झुंड यातायात व्यवस्था को चुनौती देते हैं तो गांवों में खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत की कमाई को चौपट कर रहे हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। जनपद में छुट्टा मवेशियों से लोगों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर से कई कार्य किए जा रहे हैं लेकिन ये सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब छुट...