अयोध्या, जून 10 -- अयोध्या। राममंदिर बनने के बाद रामनगरी का भौगोलिक परिदृश्य बदल गया है। पूरे जिले में व्यक्तियों की संख्या बढ़ने के साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी कई गुना अधिक हो गए हैं। जिससे बिजली की मांग भी गई गुना अधिक बढ़ गई है। पिछले वर्ष गर्मी के मौसम ट्रांसफार्मर ज्यादा गर्म होने से फुंकने लगे थे। समस्या के समाधान के लिए विभाग को ट्रांसफार्मर के सामने पंखा तक लगाना पड़ गया था। इसके बावजूद इस वर्ष विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। इस वर्ष भी तामपान बढ़ने के साथ विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। लिखा - पढ़ी में अयोध्या कटौती मुक्त है। इसके बावजूद फाल्ट होने के कारण कई -कई घंटे लाइट नही आ रही है। उपभोक्ता गर्मी और ऊपर से बिजली न रहने से परेशान हो रहे हैं। पिछले 50 दिनों से संविदा कर्मी आपकी मांगों को लेकर के हड़ताल पर हैं जिससे व्यवस्थ...