अयोध्या, नवम्बर 3 -- सरकारी नैकरियों की दिनोंदिन घटती संख्या के कारण युवाओं को स्व रोजगार दिलाने और कारोबार में लगे लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई है। प्रधाममंत्री रोजगार योजना का दायरा बढ़ाया गया है और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का संचालन किया जा रहा है। ज्यादातर योजनाओं को अमली जामा पहनाने और विभिन्न विभागों तथा ऋण प्रदाता बैंकों से समन्वय से बनाने की जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र को सौंपी गई है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। जिला उद्योग केंद्र से मुख्य रूप से सूक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम के लिए वित्त पोषण तथा अनुदान की योजना चलाई जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना के तहत युवाओं को ज्यादा लाभ मिल रहा है। वर्तमान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ...