अयोध्या, जुलाई 13 -- जनपद मे अन्नदाता आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिसकी वजह से किसानों की आय दोगुनी के होने की बजाय कम होती चली जा रही है। अन्नदाता हर वर्ष इस आस मे नगदी फसल की खेती करता है कि इस बार फसल अच्छी होगी और बैंक से लिया कर्ज पूरा कर दिया जाएगा लेकिन मौसम की मार,समय से खाद व दवा न मिलना,अच्छे किस्म के बीज न मिलने सहित अन्य कई कारणों से उसकी दिन बहुरने की आसा निराशा मे बदल जाती है। सब्जी उत्पादकों से बोले की टीम ने उनकी समस्याओं पर विस्तार से बात की। एक रिपोर्ट... अयोध्या। छोटे एवं लघु सीमान्त किसान परिवार के खर्च को चलाने के लिये नगदी फसलों के रूप में विभिन्न परकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं इसमें युवा किसान अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। किसान बरसात के मौसम वाली सब्जियों के उत्पादन के लिए चिलचिलाती धूप में...