अयोध्या, अगस्त 25 -- अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भीड़ बढ़ गई है। शहर के चहुंमुखी विकास संग वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इसलिए अक्सर शहर की सड़कों पर जाम के झाम से राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जाम की प्रमुख समस्या बढ़ती ई- रिक्शा की तादात और ई- रिक्शा स्टैण्ड न होना है। ई- रिक्शा की सवारी हर किसी की दहलीज तक सुलभ है, लेकिन शहर में जगह- जगह चौराहों पर सवारियों के इंतजार में खड़े ई- रिक्शा राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुके हैं और आए दिन ओवरलोड सवारियों के बैठाने व अन्य वजहों से ई- रिक्शा पलटने की खबरें मिलती है या राहगीरों से विवाद के मसले सुनने में आते हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की ई रिक्शा चालकों की समस्या व सुझाव पर एक रिपोर्ट... अयोध्या। रामनगरी अयोध्या धाम और सिटी में यात्रियों के परिवहन ...