अयोध्या, अगस्त 5 -- बोले आस्तीक धाम से है भक्तों का वास्ता,फिर भी सुविधाएं न जाने का रास्ता जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण विकासखण्ड हैरिंग्टनगंज की ग्राम सभा डीह पूरे बीरबल मे चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे स्थित पौराणिक स्थल आस्तीक आश्रम आज भी लोगों की आस्था व विश्वास का केन्द्र बना हुआ है। सैकड़ों वर्षों से श्रावण 'सावन मास मे दशमी तिथि से लगने वाला आस्तीकन मेला आज भी प्रासंगिक है। यह मेला श्रावण माह से शुरू होकर रक्षाबंधन तक चलता है। मंदिर की वजह से लगने वाले इस मेले मे जनपद अयोध्या ही नहीं जनपद अयोध्या के सीमावर्ती जिलों से भी लाखों की संख्या मे श्रद्धालु आस्तीक बाबा के दर्शन पूजन करने आते हैं। लेकिन उन्हें कई समस्याओं को झेलने के बाद ही मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने में सफलता मिलती है। पेश है मेले में आए भक्तों की पीड़ा पर ...