अयोध्या, जून 22 -- अयोध्या। रामनगरी में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया गतिमान है। विगत एक वर्ष में शहरी क्षेत्र में करीब 15 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन को स्मार्ट मीटर लगाकर जोड़ा गया है। शहरी क्षेत्र में 85 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगवाने का है। यह कार्य मे.पोलारिस कम्पनी को दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगवानने में उपभोक्ताओं के द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा रहा है। लेकिन कम्पनी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के साथ विद्युत पोल से मीटर तक आर्मर्ड केबल नहीं लगा रहा है। अगर कोई उपभोक्ता आर्मर्ड केबल लगवाने को कहता है तो कम्पनी के कर्मचारी उसे खरीदकर लाने...