अयोध्या, अगस्त 24 -- जिला अस्पताल में रैन बसेरे से होकर जाने वाले मार्ग में महिला चिकित्सालय के पास कूड़ा घर है। जहां जिला अस्पताल का कूड़ा इकठ्ठा होता है। कूड़ा घर के सामने की सड़क काफी खराब है। बरसात के दिनों में कूड़ा घर से निकल कर गंदगी बाहर पड़ी रहती है। इस सड़क व कूड़ा घर का प्लेटफार्म बनवाने के लिए कई बार जिला अस्पताल से प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन प्रस्ताव को मुख्यालय की स्वीकृति नहीं मिली। जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर भी कई बार प्रश्नचिन्ह उठते रहते है। अस्पताल की दशा व दिशा पर हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। जिला अस्पताल में रैन बसेरे से होते हुए महिला अस्पताल जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण मार्ग पर स्थित कूड़ा घर से बरसात में कई बार गंदगी बहकर बाहर निकल आती है। जिससे यहां बरसात के समय बदबू फैल जाती है। कूड़ा घर म...