अयोध्या, दिसम्बर 3 -- बोले अतिक्रमण और ई-रिक्शा की भरमार,जाम से लोग परेशान अयोध्या। रामनगरी क्षेत्र में दुकानदारों और रूटीन के राहगीरों के लिए अतिक्रमण और जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। जिले के आरटीओ में 5.50 लाख वाहन पंजीकृत (दो पहिया/ चार पहिया) पंजीकृत हैं और लगभग 12 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, लेकिन ई-रिक्शा की शहर की सड़कों पर भरमार है। 'हिन्दुस्तान' ने जुलाई माह में 'बोले अयोध्या' के विशेष अंक में शहर के प्रमुख चौराहे पर जाम की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन जिम्मेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। नगर में प्रमुख व्यावसायिक इलाका चौक और शहर में प्रवेश का इंट्री प्वाइंट देवकाली ठेले- खोमचे और ई- रिक्शा की बेतरतीब पार्किंग से कराह रहा है। राहगीरों के अलावा स्थाई दुकानद...