अयोध्या, जून 29 -- अयोध्या। अयोध्या से अकबरपुर जाने वाले फोर लेन राजमार्ग पर स्थित देवकाली-रीडगंज मुख्य मार्ग पर विगत दो साल से अंधेरा है। इस सड़क का करीब तीन साल पहले ही चौड़ीकरण कराया गया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड इसकी कार्यदायी संस्था है। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को बनवा दी गई लेकिन स्ट्रीट लाइट को लेकर लापरवाही बरती गई। करीब एक साल पहले इस मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर डेकोरेटिव पोल लगाकर उसमें फैंसी लाइटें लगाकर छोड़ दिया गया। करीब साल भर पहले ही फैंसी लाइटें लगायी गयी हैं। लेकिन यह लाइटें मात्र शो पीस बनी हुई हैं। देवकाली-रीडगंज मुख्य मार्ग पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। वाहनों की लाइट के सहारे ही यातायात चलता है। इस मार्ग पर दोनो ओर से बिजली के खंभे लगे हुए हैं लेकिन किसी भी पोल पर स्ट्रीट लाइट का एक बल्व तक नहीं लगा ह...