अंबेडकर नगर, दिसम्बर 23 -- जिले में मार्ग की दुर्दशा व उस पर आवागमन करने वालों की समस्या को बीते दिनों बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उस समय जिम्मेदारों ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही आवागमन की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। कई मार्गों का निर्माण भी हुआ। हालांकि नगर समेत जिले में 15 से अधिक प्रमुख मार्ग अभी भी गड्ढों में तब्दील हैं, तो एक दर्जन से अधिक स्कूल व कॉलेज ऐसे हैं, जिनकी तरफ जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त है। इससे छात्रों को आवागमन करने में कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। धार्मिक स्थलों की तरफ जाने वाले मार्ग को भी अब तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। नए मार्ग निर्माण में मानक की अनदेखी की जाती है। इसकी शिकायत जिम्मेदारों से दर्ज कराई जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। मार्ग को गड्...