अंबेडकर नगर, अगस्त 27 -- नगर में वैसे तो लगभग एक दर्जन तिराहे व चौराहे हैं। लेकिन करीब आधा दर्जन तिराहे व चौराहे ऐसे हैं, जो यातायात की दृष्टि काफी महत्त्वपूर्ण हैं। इनमें पहितीपुर रोड, पुराना तहसील तिराहा, पटेलनगर, दोस्तपुर रोड तिराहा समेत अन्य चौराहे व तिराहे शामिल हैं। इन चौराहों से होकर बड़ी संख्या में लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। ऐसे में इन चौराहों पर हमेशा भीड़-भाड़ रहती है। जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहती है। हालांकि इसके बावजूद वाहनों का दबाव बढ़ने से ये चौराहे अक्सर जाम के झाम से जूझते रहते हैं। कारण यह कि एक तरफ जहां लोग नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाते हैं तो वहीं सड़क की पटरियों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन जाम का संकट बढ़ाते रहते हैं। ई-रिक्शों का बढ़ता जाल भी सुचारु यातायात ...