अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। जिले में तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत के अलावा 899 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों में बेहतर साफ सफाई के लिए 1734 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। इसके अलावा नगर पालिका व नगर पंचायत में भी पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। इसके बाद भी अक्सर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें सामने आती रहती हैं। दरअसल, कुछ ग्राम पंचायतों में तो सफाई कर्मचारी सिर्फ परिषदीय स्कूल परिसर की साफ सफाई तक ही सीमित रहते हैं। बरसात के दिनों में ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो जाती है। शिकायतें जिम्मेदारों से की जाती हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जाता है। उधर आधुनिकता के दौर में जब सामाजिक बदलाव तेजी से हो रहा है, तो ऐसे में सफाई कर्मचारियों के व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन में भी...