अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाली निजी बसों के संचालकों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिले के अलग अलग क्षेत्र से लखनऊ के लिए ही सौ से अधिक बस संचालित होती हैं। इसके अलावा प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोरखपुर, बस्ती, जौनपुर, वाराणसी समेत कई अन्य जनपद के लिए संचालित होती हैं। इनमें से ज्यादातर बस ऐसी हैं, जिनका टूरिज्म का परमिट है, लेकिन बेधड़क होकर यात्रियों को ढो रही हैं। इसके अलावा कुछ बस ऐसी भी हैं, जिनके पास सभी प्रकार के कागजात भी नहीं हैं। ऐसी बसों पर कार्रवाई के लिए एआरएम, एआरटीओ व यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया तो जाता है, लेकिन इसमें महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। जांच के नाम पर बस संचालकों को तरह तरह से परेशान किए जाने की भी शिकायतें सामने आती हैं। जिले में कहीं भी पार्किंग व निजी बसों...