अंबेडकर नगर, अगस्त 26 -- जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों के जरिए सवा लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। हालांकि कई परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं बेपटरी हैं। कहीं रास्ता खराब है तो किसी विद्यालय का भवन जर्जर है। इसके अलावा जलभराव, पेयजल, शौचालय व सफाई की अव्यवस्था बच्चों को अखरती है। हालांकि जहां तक विद्यालयों के जर्जर भवनों की बात है तो अब तक 242 भवन चिन्हित किए जा चुके हैं। जिसमें से प्रक्रिया पूरी करने के बाद 87 भवनों को ध्वस्त कराया जा चुका है। बेहतर विद्यालय के तौर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय मठिया है। जहां टाइल्सीकरण के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बेहतर हैं, जिसका लाभ बच्चे बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण करने में उठाते हैं। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरापुर में जलभराव व अन्य दिक्कतों के चलते समस्याएं...