अंबेडकर नगर, जून 17 -- अम्बेडकरनगर। जिले में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते 10 स्थानों पर ब्लैक स्पॉट तो बना दिया गया, लेकिन इन क्षेत्रों को इस श्रेणी से बाहर निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अकबरपुर के गौहन्ना चौराहा, पटेलनगर तिराहा, शहजादपुर तिराहा, मौहरिया खानपुर बाईपास व एआरटीओ कार्यालय क्षेत्र के अलावा बसखारी चौराहा व कश्मीरिया क्षेत्र ब्लैक स्पॉट तो हैं, लेकिन हादसों को रोकने के लिए जो व्यवस्थाएं की जानी चाहिए, वह नहीं की जा रही हैं। इतना ही नहीं, अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर तमसा मार्ग मोड़, लाल ब्रदर्स के निकट, पुराने तहसील तिराहा के अलावा जलालपुर के जमालपुर चौराहा, उर्दूबाजार, टांडा के चौक क्षेत्र ऐसे हैं, जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र हैं, लेकिन उन्हें ब्लैक स्पॉट नहीं बनाया गया है। ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र में निर्ध...