अंबेडकर नगर, अक्टूबर 13 -- स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने वाली आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ता लंबे समय से मुश्किलों से संघर्ष कर रही हैं। महंगाई तो लगातार बढ़ रही, लेकिन उसके अनुरूप उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही। इतना ही नहीं, समय पर मानदेय का भुगतान भी नहीं होता है। आशा बहुओं से अतिरिक्त काम तो लिया जाता है, लेकिन उसके लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भी समय पर भुगतान नहीं होता है। इसके लिए उन्हें बार-बार संबंधित के कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। स्थाई किए जाने, पेंशन, पीएफ व भविष्य निधि योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। आशा बहुओं के सामने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। कई बार कार्यस्थल पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसे लेकर सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग को...