अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- जिले में दो राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रपति साहूजी महाराज पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवबाबा व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैजपुर संचालित है। छात्रपति साहूजी महाराज पॉलिटेक्निक कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या मात्र दो होने के चलते साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी रहती है। यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कॉलेज में की जाती है। इससे कई प्रकार की दिक्कत छात्रों को उठानी पड़ती है। अघोषित बिजली कटौती व बार बार की ट्रिपिंग की समस्या अलग से बनी रहती है। छात्रावास के आसपास जंगली झाड़िया उग आई हैं। परिसर में वॉटर कूलर लगा है। जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिलता है। शौचालय की नियमित साफ सफाई न होने से भी दिक्कत होती है। समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर ...