अंबेडकर नगर, नवम्बर 5 -- बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। ऐसे में निर्माण विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराना है। दरअसल बीते दिनों हुई बारिश के चलते कई मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गड्ढों में तब्दील इन मार्ग में कई मार्ग ऐसे भी हैं, जिनका निर्माण हुए ज्यादा समय नहीं बीता था। निर्माण व मरम्मत में गुणवत्ता पर ध्यान न दिए जाने की शिकायतें समय समय पर संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा जिम्मेदारों से की भी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी का नतीजा है कि मौजूदा समय में ऐसे मार्ग का बुरा हाल है। अब अब जबकि शासन से 15 नवंबर तक क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त कर लिए जाने के निर्देश जिम्मेदारों से दिए गए हैं, तो ऐसे में निर्माण में मानक पर ध्यान दिया जाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। इतना ही नहीं, जिन मार्ग का नि...