अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- नगर में सड़कों को खोदकर छोड़ देने की समस्या कम है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने या फिर अंडरग्राउंड केबल खराब होने पर खुदाई की जाती है। हालांकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के टूटने से बने गड्ढे जरूर छोटे व बड़े हादसे का कारण बनते रहते हैं। बारिश के दौरान इन सड़कों पर जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांवों में पेयजल के लिए पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे बहुत ही खराब तरीके से मरम्मत की गई है जिसके चलते सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से करीब 50 हजार आबादी को मुश्किल हो रही है। अम्बेडकरनगर। जिले की सभी तहसील क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढे तो भर दिए गए, लेकिन कई स्थानों पर टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई। ग्...