अंबेडकर नगर, जुलाई 7 -- अम्बेडकरनगर। जिले में आईटीआई से जुड़े चार सरकारी कॉलेज व करीब डेढ़ दर्जन निजी कॉलेजों की स्थापना है। इन कॉलेजों में विद्युतकार, ड्राफ्टसमैन मैकेनिक, रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशन, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रानिक, कोपा व फैशन डिजाइनिंग समेत अन्य ट्रेडों में छात्र छात्राओं को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराया जाता है। सरकारी कॉलेजों में संसाधनों की कमीं ज्यादा नहीं है, लेकिन सृजित पद के सापेक्ष शिक्षकों की तैनाती न होने से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी होती है। जहां तक रोजगार की बात है तो समय समय पर सरकारी कॉलेजों में रोजगार मेले के जरिए विभिन्न कंपनियों में बच्चों का सिलेक्शन होता रहता है। वहीं निजी कॉलेजों में बच्चों को सभी संसाधन मुहैया कराए जाते हैं, लेकिन फीस ज्यादा होने के चलते तमाम गरीब परिवार से जुड़े बच्चे ऐसे संस्थानो...