अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- अम्बेडकरनगर। जिले में संचालित 550 नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी 100 नलकूप संचालकों पर है। हालांकि इनके स्वीकृत पद 237 हैं, लेकिन सभी पर तैनाती नहीं है। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि नलकूप संचालकों पर काम का दबाव कितना अधिक रहता है। दूसरी तरफ नलकूप संचालक लंबे समय से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसे भी जिम्मेदारों द्वारा अनसुना कर दिया जाता है। नलकूप संचालक, सींच पाल, मुंशी आदि के पद खत्म करने के आदेश जारी हो चुके हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। इसके लिए नलकूप संचालकों व अन्य कर्मी धरना देकर जिम्मेदारों को ज्ञापन भी दे चुके हैं। उनका कहना है कि यदि ऐसे पदों को सरकार खत्म कर देगी तो नलकूपों का संचालन व रख-रखाव कैसे संभव हो सकेगा। जिले में 550 नलकूप के संचालन का भार 100 नलकूप संचालकों के कंधों ...