अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- जिले में तमाम सड़कें ऐसी हैं, जो बदहाली की स्थिति से निकल नहीं पा रही हैं। कहीं सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है तो कहीं गड्ढे राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। नगर के शिवाजी नगर कॉलोनी के लोगों को आधुनिकता के इस दौर में भी खड़ंजे पर आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। अकबरपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हैं। अक्सर यात्रियों से भरा ई रिक्श अनियंत्रित होता रहता है। बारिश में तो और भी मुसीबत होती है। इसके बाद भी न तो जिम्मेदारों और न ही जनप्रतिनिधियों तक की निगाह इस मार्ग पर पड़ रही है। श्रीराम कॉलोनी, बौद्धविहार कॉलोनी, इंद्रलोक कॉलोनी समेत कई अन्य कॉलोनियों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर मार्ग बारिश होने से खराब हो गए हैं। अब जबकि ...