अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- नगर के अयोध्या रोड स्थित श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र पवित्र शिवबाबा धाम को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। हालांकि, यहां पर्यटन के तौर पर अभी भी बहुत कुछ काम होने बाकी है। पार्किंग स्थल पर इंटरलाकिंग न होने से बारिश के दिनों में जलभराव व कीचड़ होने से दिक्कत होती है। सफाई व्यवस्था भी इन दिनों बेपटरी हो गई है। बाउंड्रीवाल अधूरा होने से यहां छुट्टा मवेशियों का आना जाना लगा रहता है। इससे यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा प्रभावित होती है। नाली निर्माण भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अन्नपूर्णा भोजनालय की स्थापना कराने की मांग यहां लंबे समय से की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को भोजन व नाश्ता आसानी से मिल सके, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत यहां यह है कि यात्री प्रतीक्षालय व सामुदायिक शौचालय बनने क...