अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- एक तरफ शौचालय पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जिले की सबसे बड़ी बाजार शहजादपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में खरीदारों के आने के बाद भी सार्वजनिक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं व बुजुर्गों को होती है। जिला अस्पताल व संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर में सार्वजनिक शौचालय तो है, लेकिन वह होकर भी नहीं है। कारण यह कि नियमित रूप से सफाई न होने से शौचालय की हालत ठीक नहीं है। जगह जगह से प्लास्टर उखड़ गए हैं, तो चारों तरफ गंदगी का अम्बार है। इससे इनका प्रयोग लोग नहीं करते हैं। जनपद न्यायालय परिसर हो या फिर तहसील परिसर। इन दोनों स्थानों पर ही महिलाओं के लिए बने शौचालय की दशा ठीक नहीं है। नियमित रूप से साफ सफाई न होने...