अंबेडकर नगर, जनवरी 2 -- नशे से होने वाली समस्याओं को बीते दिनों बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। हालांकि अब तक इसे लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाया जा सका है। शराब के अवैध कारोबार पर अब तक कोई ठोस लगाम नहीं लग सका है। नतीजा यह है कि माझा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार होता रहता है। कई बार आबादी वाले क्षेत्र से शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जाता है, जिसे लेकर संबंधित क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों को आवाज उठाने के साथ ही धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ता है। जिम्मेदारों से शिकायत भी दर्ज कराई जाती है, लेकिन सिर्फ आश्वासन तक ही सब कुछ सीमित रहता है। शराब की दुकानों के आसपास सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे अक्सर शराब की दुकान के सामने लोग शराब पीकर विवाद करते हैं। साथ ही कई बार वहां से होकर गुजरन...