अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- नगर की बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था का न होना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम साबित नहीं होती है। शहजादपुर बाजार नगर की सबसे बड़ी बाजार में शुमार है। यहां शॉपिंग मॉल के साथ ही सब्जी मंडी, लोहा मंडी, दाल मंडी व अन्य बड़े व्यावसाय स्थापित हैं। ऐसे में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पार्किंग न होने से अक्सर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां पार्किंग का निर्माण न हो पाना स्थानाभाव भी कारण है। इसके अलावा अकबरपुर व बस स्टेशन क्षेत्र में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। आधा दर्जन सरकारी कार्यालय भी ऐसे हैं, जहां पार्किंग स्थल न होने से लोगों को दुश्वारी होती है। लोग अपने वाहनों को सड़क की पटरियों पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम का संकट उत्पन्न होता रहता है। जिला अस्पताल में पार्किं...