अंबेडकर नगर, जून 20 -- अम्बेडकरनगर। मौजूदा समय में आम का दौर है। इसे फलों का राजा कहा जाता है। आम का कारोबार कर किसान खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से उन्हें तगड़ा झटका लग रहा है। नवीन मंडी सिझौली में न तो साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और न ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता ही हो रही है। क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस्त करने की सुधि नहीं है, तो नियमित रूप से नालियों की साफ सफाई नहीं कराई जाती है। डीजल, कीटनाशक दवाएं व खाद के बढ़ते दाम से आम कारोबारियों को लागत तक निकालना अब मुश्किल हो रहा है। बाग से बाजार तक फल ले जाने में परिवहन खर्च अधिक आ रहा है। ऐसे में उनके सामने कई प्रकार की आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। जिले में कहीं भी अलग से बड़ी फल मंडी नहीं है। ऐसे में फल विक्रेताओं को बिक...