अंबेडकर नगर, अप्रैल 10 -- अम्बेडकरनगर। छात्रों की जान जोखिम में डालकर सड़क पर दौड़ रहे स्कूल वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इन पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 70 स्कूली बस बगैर फिटनेस के ही छात्रों को लाने ले जाने का काम कर रही हैं। इतना ही नहीं ज्यादातर चालक ऐसे हैं, जो प्रशिक्षित ही नहीं हैं। इसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। बस यह संयोग ही है कि अब तक जिले में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। एआरटीओ कार्यालय के अनुसार 1150 स्कूली बस व छोटे वाहन पंजीकृत हैं। इसमें 220 वाहनों के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं था। संबंधित स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजी गई, तो 150 ने फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल कर लिया। हालांकि अभी 70 वाहन ऐसे हैं, जिनके पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं है। इन्हें नोटिस भेजी गई है। ...