अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- जिले के अलग अलग क्षेत्र में स्थापित 6 एजेंसियों के 100 क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से धान खरीद का कार्य प्रारंभ हो चुका है। वैसे तो खरीद प्रारंभ होने से पहले दावा किया गया था कि सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर ली गई हैं, लेकिन इसे जमीनी हकीकत अब तक नहीं दी जा सकी है। कई क्रय केंद्र ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त है। बारिश के चलते संबंधित मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। कुछ केंद्र ऐसे भी हैं, जहां न तो किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय व जलपान की। बारिश के चलते जो धान खेत में गिर गए थे। उनकी बिक्री को लेकर किसानों में चिंता है। कारण यह कि यदि उसकी खरीद नहीं की गई, तो इससे किसानों को बड़ी आर्थिक चपत लगेगी। बारिश के चलते जो नुकसान हुआ है, उसका अभी सर्वे नहीं किय...